हरदोई: दीवार काटकर चोरों ने नकदी समेत लाखों के जेवर पार किए, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई जिले में हरपालपुर थाना क्षेत्र के ज्योतिपुरवा गांव में रविवार रात चोरों ने कमरे में सेंध काटकर बक्से में रखी 40 हजार नकदी समेत करीब दो लाख के जेवर पार कर दिए। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।


थाना क्षेत्र के ज्योतिपुरवा गांव निवासी अतर सिंह पुत्र स्वर्गीय जगदीश पाल ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार रात घर के सदस्य बरामदे में सो रहे थे। तभी चोरों ने कमरे के पीछे सेंध काटकर बक्से में रखी 40000 की नगदी, एक हार, दो जंजीर, दो जोड़ी कुंडल, दो जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी पायल, बिछुआ समेत करीब दो लाख के जेवर पार कर दिए। प्रभारी निरीक्षक भगवान चंद्र वर्मा ने बताया कि मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।


Popular posts