सेना के जैसलमेर सेक्टर में अभ्यास के दौरान टैंक के नीचे दबने से जवान की मौत

जैसलमेर सेक्टर में सैन्य अभ्यास के दौरान एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया। फलसुंड शहर के पास टी-90 टैंक के मूवमेंट के दौरान यह घटना हुई। सेना के अधिकारियों के अनुसार, घायल जवान का इलाज चल रहा है। 


रक्षा प्रवक्ता सोंबित घोष ने बताया कि मंगलवार को फलसुंड में सेना द्वारा टैंकों के अभ्यास के दौरान लोडिंग के क्रम में एक जवान की टैंक के नीचे दबने से मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जोधपुर रेफर किया गया है।


पुलिस के अनुसार मृतक जवान का नाम परमेश्वर यादव और घायल जवान का नाम आर.डी. दीक्षित है। फलसुंड के थानाधिकारी देवकिशन ने बताया कि फलसुंड में टैंक को वाहन में लोड करते समय हादसा हुआ। सेना पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।